2 विधायकों के इस्तीफे पर बोले सिद्धारमैया, 'कुमारस्वामी सरकार को कोई खतरा नहीं'

 कर्नाटक में दो कांग्रेस विधायकों रमेश जारकीहोली और आनंद सिंह के इस्तीफे के बाद सियासी संकट गहरा जा रहा है. कांग्रेस के सामने नया संकट खड़ा हो गया है. दो विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है और बहुमत में है. अगर इन दो विधायकों ने पाला बदला तो कुमारस्वामी के सामने इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा.
उधर, कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को विधायकों के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बीजेपी विधायकों को पैसे और पावर की पेशकश कर रही है. बीजेपी कुमारस्वामी सरकार को गिराना चाहती है लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे. फिलहाल कर्नाटक सरकार के लिए कोई खतरा नहीं है. दोनों विधायक बीजेपी में शामिल नहीं होंगे." 

More videos

See All