आप सरकार का बड़ा फैसला, अब दिल्‍लीवालों को नहीं होगी पानी की कमी

दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट ने जल संरक्षण परियोजना को लेकर मंगलवार को मंजूरी दे दी है। यह सरकार का जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह कदम दिल्‍ली व एनसीआर के लोगों के लिए भविष्‍य में राहत लेकर आएगा। दिल्‍ली सरकार यमुना के किनारे फ्लड जोन में जल संरक्षण के लिए तालाब बनवाएगी। इस तालाब की खासियत यह होगी की यह कोई स्‍थाई स्‍ट्रक्‍चर नहीं होगा।

कैबिनेट की बैठक के बाद पल्ला में बाढ़ के पानी को इकट्ठा करने की योजना की जानकारी देने के लिए दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेसवार्ता की। केजरीवाल ने कहा कि देश मे पानी की कमी है। पानी की कमी के कारण लड़ाइयां हो रही हैं। दिल्ली में भी ग्राउंड वाटर नीचे हो गया है। हमने यमुना के पानी को इकट्ठा करने का बड़ा प्लान बनाया है।

उन्‍होंने कहा कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। आने वाली बारिश में यमुना के खादर में पानी बचाया जाएगा। अब समय कम बचा है, लेकिन काम ठोस रूप में शुरू होगा। सलाहकार और आईआईटी की रिपोर्ट से साफ है कि यमुना के जरिए काफी पानी बचाया जा सकता है। कैबिनेट के प्रस्ताव के तहत  पल्ला से वजीराबाद तक किनारों पर पानी का संचयन होगा।

More videos

See All