मंंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बाधित

बिहार विधान सभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन भी हंगामेदार है। तीसरे दिन भी चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत पर विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सदस्यों ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफ़े को लेकर सदन में विरोध शुरू कर दिया।
विरोध-प्रदर्शन करते हुए राजद के विधायक वेल तक जा पहुंचे। राजद विधायक लगातार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। राजद के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
राजद के आज के इस हंगामा और प्रदर्शन में न तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिखे और न ही महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के विधायक। सदन में राजद के साथ ही भाकपा-माले का विरोध-प्रदर्शन भी जारी रहा। सदन में आरक्षी स्नेहा की मौत के मामले को लेकर भी प्रदर्शन किया गया। इससे पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोग हर मोर्च पर सरकार को घेरेंगे। बिहार की एनडीए सरकार हर मोर्च पर फेल है।

More videos

See All