गुरदासपुर में यह कदम उठाकर निशाने पर आए सनी देयोल, विवाद ब़ढ़ा तो दी सफाई

नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सनी देयोल फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के लिए प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है। मामला गर्माने के बाद सनी देयोल सामने आए और पूरे मामले पर सफाई दी। उन्‍हाेंने इस मामले में विवाद को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया। बता दें कि सनी देयोल ने मोहाली के गुरप्रीत सिंह पलहेड़ी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जो उनकी गैरमौजूदगी में प्रशासन की बैठकों में हिस्सा लेंगे व क्षेत्र से संबंधित उनका सारा कामकाज देखेंगे। लोग सनी केे इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं और निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमने सनी देयोल को अपना सांसद चुना है न कि गुरप्रीत को। लोकसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सुनील जाखड़ ने भी सनी देयोल पर निशाना साधा है। संविधान विशेषज्ञ केटीएस तुलसी ने भी सनी के इस कदम पर सवाल उठाया है।            
विवाद गर्माया तो सनी देयोल सामने आए और पूरे मामले पर सफाई दी। सनी देयोल ने एक ट्वीट पोस्‍ट कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। सनी देयोल ने कहा, ' इस मामले पर पैदा विवाद बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है। जिस तरह की बात की जा रही है वैसा कुछ नहीं है। मैंने गुरदासपुर में अपने कार्यालय का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए अपना पीए (निजी स‍हायक) नियुक्‍त किया है। यह नियुक्ति इसलिए की है कि यदि मैं संसद के सत्र में भाग लेने के लिए या किसी कार्य से गुरदासपुर से बाहर रहूं तो क्षेत्र में कार्य प्रभावित नहीं हो।

More videos

See All