काले बिल्ले लगाकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

अंबाला नगर निगम कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ प्रदेश के आवाहन पर जिला प्रधान राजेश नालिया एवं राज्य उपप्रधान की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर अंबाला सदर जोन में काले बिल्ले लगाकर प्रोटेस्ट कर रहे है। जहां गेट मीटिंग की गई जिसमें सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
संघ के उप-प्रधान सेवाराम ने बताया कि सरकार द्वारा संघ के साथ जो 24 मई को समझौता हुआ था आज सरकार उस समझौते से वादाखिलाफी कर रही है, जो कि गलत है। जिला उप-प्रधान ने कहा कि सरकार समिति नगरपालिका कर्मचारी संघ के साथ वार्ता कर सभी कर्मचारियों को पक्का करें।
साथ ही कहा कि विभाग में से सभी प्रकार के कर्मचारियों का ठेका समाप्त करें जब तक सरकार पक्का नहीं करती। तब तक कच्चे कर्मचारियों का वेतन 18000 रूपये दिया जाए। सेवाराम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि समय रहते सरकार ने किए गए समझौते पत्र को शीघ्र लागू नहीं किया तो आंदोलन के तेज किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

More videos

See All