शराब दुकान के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोर्चा, सरकार ने लिया ये फैसला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संतोषी नगर में स्कूल के पास संचालित शराब की दुकान को बंद करने का निर्णय शासन ने लिया है. सोमवार को संतोषी नगर के गोकुल नगर की शराब दुकान के संचालन के विरोध में स्कूल छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया था.

इसके बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की उस दुकान को दो दिन के भीतर बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही राजनांदगांव की भी एक शराब दुकान को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी रायपुर के संतोषी नगर की शराब दुकान के पास स्कूली छात्राओं के साथ उनके परिजन शराब की दुकान को बंद करने की मांग का लेकर मोर्चा खोल दिया. दुकान बंद करने तक उन्होंने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने का निर्णय लिया.

मीडिया में खबरें आने के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसपर संज्ञान लिया और शराब की इस दुकान दो दिन के भीतर ही बंद करने का निर्णय ले लिया है. इसके साथ ही राजनांदगांव में भी आज एक स्कूल के पास शराब की दुकान संचालित होने का विरोध वहां के स्थानीय लोगों ने किया. इस दुकान को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है.

More videos

See All