स्ट्रेचर नहीं मिला तो मरीज को घसीटकर एक्स-रे कराने ले गया अस्पताल कर्मी, बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में अमानवीयता की घटना सामने आई है। यहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक मरीज को अस्पताल कर्मी चादर पर लिटाकर उसे घसीट कर एक्स-रे जांच कराने ले गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य कर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई है।  वायरल वीडियो कितनी ताजा है और घटना कब की है, यह जानने के लिए ओपीडी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सोमवार शाम तक अस्पताल प्रशासन उस मरीज का पता नहीं लगा पाया। घटना की जांच के लिए डीन के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है और तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने कहा गया है।

चादर पर रखकर मरीज को घसीटने संबंधी 26 सेकंड के वीडियो में कर्मचारी चादर पकड़कर आगे तथा एक महिला पीछे चल रही है। स्थानीय खबरों के अनुसार, ओपीडी से जिस कक्ष तक मरीज को पहुंचाया गया वहां सोनोग्राफी और एक्स-रे जांच होती है। 

More videos

See All