ममता करेंगी रथयात्रा का उद्घाटन, नुसरत भी होंगी शामिल

‘उनका ख्याल रखो, जिन्होंने हमारा ख्याल रखा’, कुछ करने योग्य बनाया है. आज कल हर जगह देखा जा रहा है कि बुजुर्गों को उनके बच्चो‍ं द्वारा भी वह सम्मान नहीं मिल पा रहा. यह बहुत ही दुखद घटना है कि हमारे माता-पिता ओल्ड एज होम में जीवन बीताते देखे जा रहे हैं.  अपने ही अभिभावकों को प्रति यह रूख सामाजिक त्रासदी है, जो सामाजिक व नैतिक शिक्षा की कमी को दर्शाता है. इसलिए इस वर्ष 48वें रथयात्रा में इस्कॉन की ओर से रथयात्रा का थीम बुजुर्गों पर आधारित है.
ये बातें स्कॉन रथयात्रा के चेयरमैन आनंद मोहन दास ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि इस वर्ष चार जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर एक बजे भगवान जगन्नाथ की रथ की रस्सी खींच कर रथयात्रा का शुभारंभ करेंगी. उसके बाद भगवान जगन्नाथ की आरती की जायेगी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बशीरहाट से लोकसभा सांसद नुसरत जहां रूही जैन भी अपने पति निखिल जैन के साथ मौजूद रहेंगी, जिसके बाद भगवान जगन्नाथ के समक्ष डोना गांगुली समेत कई कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

More videos

See All