मार्च तक 202 योजनाओं से 69,606 हेक्टेयर में मिलेगी सिंचाई सुविधा

मार्च 2020 तक 202 योजनाओं से 69 हजार 606 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिल सकेगा. इन योजनाओं पर करीब तीन अरब 88 करोड़ रुपये की लागत आयी है. यह जानकारी लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने रविवार को पटना स्थित जल भवन का उद्घाटन करने के बाद दी. 
उन्होंने राज्य के घटते ग्राउंड वाटर लेवल और पेजयल संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि विभाग इस दिशा में काम करेगा. उन्होंने कहा कि फरवरी और मार्च महीने में 202 योजनाओं में से अधिकतर योजनाओं का केवल सात दिन में पटना में टेंडर करवाया गया. साथ ही जून महीने तक 90 फीसदी योजनाओं का काम पूरा हो चुका है. इनसे सिंचाई के लिए खेतों को  पानी मिलने लगा है. 

More videos

See All