विधानसभा में हंगामे के बाद भी नहीं चेती सरकार

राजधानी जयपुर में बजरी माफिया ने एक बुजुर्ग को ट्रक से कुचलकर मार डाला. इसका लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आने और विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे पर जमकर हंगामे पर भी सरकार चेती नहीं है. प्रदेश में अवैध बजरी खनन जारी है और प्रशासन की नाक के नीचे बजरी माफिया की गुंडागर्दी भी जारी है.

दो दिन पहले अवैध बजरी खनन पर उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार पर बजरी माफिया के साथ गठजोड़ तक के आरोप लगाए थे. अवैध बजरी खनन पर राठौड़ के आरोपों के बाद सदन में हंगामा भी हुआ लेकिन सरकार की ओर से बजरी के अवैध खनन पर कोई जबाव नहीं दिया गया. इस पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था. इसके बाद भी हंगाम जारी रहा तो सदन को आधे घंटे तक स्थगित करना पड़ा था.

राजेन्द्र राठौड़ ने विधानसभा में सरकार पर बजरी माफिया के साथ गठजोड़ का अरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन की रोकथाम की बात कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में भी किया था लेकिन जनता से किया वादा पूरा नहीं किया. 14 मई को डीजीपी कहते हैं कि बजरी माफिया आतंक का पर्याय बन गया है, इसे सरकारी तंत्र पनपाता है.
 

More videos

See All