AES से हुई मौत पर विपक्ष ने मांगा इस्तीफा, मंगल पांडेय ने दिया ये जवाब

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत के मामले पर विपक्ष ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की और सदन में कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर विजय चौधरी ने मंजूर कर लिया। इसके बाद राजद ने सदन से वॉकआउट किया।
विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत पर सदन में अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बिहार में 154 बच्चों की मौत हो गई है और इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। इसके लिए जागरूकता ही बचाव है।

More videos

See All