मध्य प्रदेश को सौर ऊर्जा से रौशन करेगी कमलनाथ सरकार, ये है प्लान...

कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश को सौर ऊर्जा से रौशन करने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत भोपाल स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से हो चुकी है, जहां रूफटॉप सौर संयंत्र बनाया जा रहा है. जहां सीएम कमलनाथ ने इसका शिलान्यास किया. इसके बाद सरकार का और भी बड़ा प्लान है, ताकि सूरज की रौशनी का बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सके.

कमलनाथ सरकार इसके बाद सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रही है. वो बजट में ई-रिक्शा और सौर ऊर्जा के लिए अलग से व्यवस्था करेगी. इस प्लान में महिलाओं को भी शामिल करेगी ताकि उन्हें रोज़गार मिल सके. सरकार ये भी तैयारी कर रही है कि अब प्रदेश में जो भी नये भवन बनें, उनमें सोलर प्लांट लगाना ज़रूरी कर दिया जाए.

More videos

See All