विस का मॉनसून सत्र : AES से बच्चों की मौत पर कार्यस्थगन प्रस्ताव मंजूर, RJD ने CM नीतीश का लिया पक्ष

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के अंदर और बाहर विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया. विपक्षी दलों के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) / जापानी इन्सेफेलाइटिस (जेई) से बच्चों की मौत को लेकर जमकर हंगामा किया. विपक्ष के सदस्यों ने बच्चों की मौत को लेकर सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर कर लिया. सदन में इस पर बहस जारी है.
महबूब आलम ने कहा कि वर्ष 2006 से ही मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौत हो रही है. पीड़ित बच्चों के रात में खाना नहीं खाने की बात सामने आयी है. वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवारों को राशन कार्ड भी उपलब्ध नहीं होने की बात कही. साथ ही कहा कि जापानी इन्सेफेलाइटिस मच्छर के काटने से होता है. अस्पतालों में इलाज का अभाव है. 

More videos

See All