पीएम मोदी से प्रेरित होकर अलवर के छात्र ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बनाए 12 मोबाइल एप

राजस्थान में अलवर जिले के एक छोटे से गांव मौजपुर लक्ष्मणगढ़ के 19 वर्षीय छात्र राहिल मोहम्मद ने 12 मोबाइल एप डेवलप किए है। राहिल ने किसी बड़े इंस्टीट्यूट से शिक्षा नहीं हासिल की, बल्कि खुद की मेहनत और प्रयास से इतने एप बनाए है।
दरअसल, ग्रामीण मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहिल के पिता बसरुदीन खान अध्यापक है। राहिल कि मुताबिक एक दिन घर में टीवी चल रहा था और वह पास के कमरे में किताब पढ़ रहा था। टीवी में दिखाया जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी लंदन के वेमबले स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे। पीएम ने अलवर के एक शिक्षक इमरान का जिक्र किया।
पीएम ने कहा कि अलवर के रहने वाले एक युवा शिक्षक ने इंटरनेट से कंप्यूटर लैंगवेज सीखकर शिक्षा के क्षेत्र में कई मोबाइल एप्लीकेशन बना दिए। शिक्षक को पीएम से मिली तारीफ ने राहिल को भी प्रेरित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी को देखते हुए राहिल ने ऐसे एप्लीकेशन बनाए है जो ऑफलाइन मोड पर भी चल जाते है ।

More videos

See All