‘BJP एक्टिविस्‍ट की फौरन रिहाई क्‍यों नहीं?’, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को अवमानना नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सीएम ममता बनर्जी पर मीम बनाने को लेकर एक भाजयुमो कार्यकर्ता की गिरफ्तारी वाले मामले में जारी किया गया है.
शीर्ष अदालत ने पूछा है कि बीजेपी नेता प्रियंका शर्मा को मई में उसके आदेश के बावजूद फौरन रिहा क्‍यों नहीं किया गया. अदालत ने ममता सरकार से चार सप्‍ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है.एक तृणमूल कांग्रेस नेता की शिकायत पर 10 मई को फेसबुक पर बनर्जी की मॉर्फ्ड तस्वीर (बदली हुई) साझा करने के आरोप में प्रियंका शर्मा को हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया था.
15 मई को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रिहा करने के आदेश के बावजूद प्रियंका की रिहाई में देरी के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को फटकार लगाई थी. शर्मा को आदेश के अगले दिन सुबह 9.30 बजे रिहा किया गया था.जेल से बाहर आने के बाद शर्मा ने कहा था कि उन्‍हें कस्‍टडी में ‘टॉर्चर’ किया गया और वह मामले पर माफी नहीं मांगेंगी.

More videos

See All