“कच्‍चे खिलाड़ी हैं बेटे आकाश विजयवर्गीय, अधिकारियों को नहीं होना चाहिए एरोगेंट”

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय का नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के मामले में बचाव किया है. बीजेपी महासचिव ने इस घटना को दुर्भाग्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मामले में दोनों ही पक्षों पर आरोप लगे हैं. साथ ही उनका यह भी कहना है कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगता है कि दोनों ही पक्षों ने इसे गलत तरीके से हैंडल किया. वो कच्चे खिलाड़ी हैं. ये मामला इतना बड़ा नहीं था लेकिन इसे बड़ा बना दिया गया.”
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को एरोगेंट नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्हें जनता के प्रतिनिधियों से बात करनी चाहिए. दोनों ही पक्षों को इस मसले पर बात करने की जरूर है. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न दोहराई जाए.
 

More videos

See All