मंगलवार को गुजरात का बजट, रोजगार-जीडीपी को प्राथमिकतातूफानी होगा बजट सत्र

मंगलवार दो जुलाई को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। 21 दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले ही दिन वित्त मंत्री नीतिन पटेल बजट पेश करेंगे। लोकसभा-विधानसभा के चुनाव के बाद पेश किए जाने वाले इस बजट में केंद्र की नई मोदी सरकार के 100 दिन के एजेंडे के तहत रोजगार और जीडीपी पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
सूरत अग्निकांड, खाद-पानी और दलितों के मुद्दे पर विपक्ष तैयारी कर रहा है। इस बार उसकी भूमिका आक्रामक हो सकती है। इसलिए यही कहा जा रहा है कि विधानसभा का यह सत्र भारी हंगामेदार होगा।
विधानसभा सत्र के दौरान एक बार फिर रूपाणी सरकार की कसौटी होगी। 2 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान रूपाणी सरकार संपूर्ण बजट पेश करेगी। इससे 21 दिन तक चलने वाले इस सत्र में वित्त मंत्री नीतिन पटेल द्वारा नई योजनाओं, नीतियों और प्रावधानों के साथ बजट पेश करेंगे। इसके साथ-साथ 7 विधेयकों को को इसी सत्र में पारित किया जा सकता है। इसी सत्र में रूपाणी सरकार की अग्निपरीक्षा भी होगी।

More videos

See All