हिमाचल कांग्रेस के महासचिव हर्षवर्धन चौहान ने ली हार की जिम्मेदारी, दिया इस्तीफा

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. हर्षवर्धन चौहान ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है.  पूरे देश में कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा देने वाले हर्षवर्धन चौहान पहले पदाधिकारी हैं, जिन्होंने हार के बाद पद से इस्तीफा दिया है. हर्षवर्धन चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश की चारों सीटें हारने के बाद पार्टी के सभी नेताओं को हार की सामूहिक जिम्मेदारी नैतिकता के आधार पर लेनी चाहिए.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पार्टी के बड़े लीडर छोटे नेतओं के सिर पर हार का ठिकरा फोड़ने का प्रयास कर रहे है, जोकि गलत है. चौहान ने कहा कि प्रदेश में बड़े नेता मतदाताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे, ऐसे में हार की जिम्मेदारी सभी नेताओं की बनती है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का वोट प्रतिशत महज 27 फीसदी रह गया है, जबकि भाजपा का मतों का प्रतिशत 70 फीसदी पहुंच गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां भाजपा का वोट बैंक रिकॉर्ड प्रतिशत तक पहुंच गया है.

More videos

See All