सिफारिशी को नहीं मिलेगी विधानसभा की टिकट

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि उनके गुड़गांव लोकसभा चुनाव में जो कार्यकर्ता उनके विश्वास व पार्टी की नीतियों पर खरे उतरे हैं, उनको वे विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। जो खरे नहीं उतरे हैं, उनकी सिफारिश कतई नहीं करेंगे। डा. बनवारी लाल ने क्षेत्र में ईमानदारी व लग्न के साथ कार्य किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में बावल विस क्षेत्र से उनको एक बार फिर से टिकट दिलाकर जिताना है। उनका इशारा पार्टी के उन नेताओं की ओर था, जो राव विरोधी थे और लोकसभा चुनावों में निष्क्रिय रहे थे। राव इंद्रजीत रविवार को बावल क्षेत्र के गांव टांकड़ी में 1.70 करोड़ रुपए की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव में अटल बाल उद्यान, व्यायाशाला एवं पार्क, अनुसूचित जाति चौपाल, बस क्यू शैल्टर, इंटर लॉकिंग टाइल से नवनिर्मित गलियों का उद्घाटन व बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया। सरपंचों द्वारा 36 पगड़ियां पहनाकर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने निजी कोष से विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वे पहले भी पिछली सरकारों में कई बार मंत्री रहे, लेकिन जितना विकास कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ, उतना विकास पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में विश्व में देश की एक अलग पहचान होगी।

More videos

See All