मन की बात में देवभूमि के प्रति फिर झलका नमो का नेह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से खास लगाव है। खासकर, केदारनाथ धाम के प्रति तो उनकी अगाध आस्था है और जब भी वक्त मिलता है, वह बाबा केदार के दर्शन को खिंचे चले आते हैं। बतौर प्रधानमंत्री दूसरी पारी में भी उनका देवभूमि के प्रति नेह एक बार फिर झलका है। 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने अपनी हाल की केदारनाथ यात्रा का जिक्र किया और कहा कि यह यात्रा उनके स्व के खोज के लिए थी। नमो बीती 18 मई को आध्यात्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए थे और उन्होंने ध्यान गुफा में ध्यान लगाया और वहीं रात्रि विश्राम कर देश-दुनिया का ध्यान खींचा था। इसके बाद से केदारनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और 18 मई से अब तक वहां 690980 यात्री दर्शन कर चुके हैं। यही नहीं, प्रधानमंत्री ने गढ़वाल की महिलाओं के वर्षा जल संरक्षण के प्रयासों का उल्लेख कर यहां की मातृशक्ति को भी सलाम किया है।
देवभूमि उत्तराखंड यदि प्रधानमंत्री मोदी के मन में बसता है तो इसकी खास वजह भी है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथधाम के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी। बाबा केदारनाथ उनके आराध्य हैं। वर्ष 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आई तो नमो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने यहां आकर केदारपुरी के पुननिर्माण की इच्छा जताई, मगर सियासी कारणों से यह परवान नहीं चढ़ पाई। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस दिशा में कार्य शुरू किया।

More videos

See All