अनुदेशकों के मानदेय कटौती पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने अनुदेशकों के मुद्दे पर भी यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने अनुदेशकों के मानदेय को कम किए जाने की वजह से यूपी की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि उप्र भाजपा सरकार अनुदेशकों के ऊपर अत्याचार किए जा रही है. प्रियंका लिखती हैं कि 17,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान का वादा पूरा करना तो दूर अब उनके 8,470 रु मानदेय में से भी कटौती की जा रही है.

क्या उप्र सरकार के पास इस धोखेबाजी का कोई जवाब है? प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर को साझा किया है, जिसमे लिखा है कि अनुदेशकों का मानदेय घटकर सात हजार रुपए हुआ. बता दें कि सरकारी जूनियर स्कूलों में तैनात तकरीबन 30 हजार अनुदेशकों का मानदेय घटाने का सरकार ने फैसला लिया है, जिसके बाद उन्हें 8470 रुपए की जगह अभ सिर्फ 7000 रुपए ही दिए जाएंगे. बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 7000 रुपए का मानदेय अप्रैल और मई माह के लिए जारी किया है.
 

More videos

See All