हरियाणा सरकार ने एचआरआईडीसी का गठन किया

हरियाणा सरकार और रेलवे मंत्रालय के संयुक्त उद्यम से हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचआरआईडीसी) को गठित किया है ताकि राज्य में रेलवे सुविधाओं के विकास के साथ-साथ क्षमता बढ़ौतरी और सम्पर्कों का विकास हो सके। इसी कड़ी में एचआरआईडीसी के निदेशक मंडल (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स) ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना, जो पलवल से सोनीपत के बीच है, के विकास के लिए तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एचआरआईडीसी के प्रवक्ता ने बताया कि पलवल से सोनीपत तक लगभग 130 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग की नई दोहरी रेल लाइन ‘हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट’ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचआरआईडीसी) के निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस वर्ष फरवरी माह में 130 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन परियोजना के कार्य को तेजी से करने के लिए घोषणा की थी। 

More videos

See All