राजस्थान में कांग्रेस की शर्मनाक हार पर सिर्फ एक इस्तीफा, अन्य नेता चुप

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार पर पार्टी आलाकमान से लेकर निचले स्तर के कांग्रेसी नेताओं में घमासान मचा हुआ है। लेकिन राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटें हारने वाली सत्तारूढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और अन्य पदाधिकारी कोई भी जिम्मेदारी लेने को अभी तक तैयार नहीं है। अभी तक हारे हुए प्रत्याशियों से फीडबैक लेने का ही कार्यक्रम चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो प्रदेश के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट की बीते दिनों जिम्मेदारी तय कर चुके है, गहलोत ने कहा था कि वैभव गहलोत अगर चुनाव हारे है, जोधपुर की जिम्मेदारी पायलट ले। अभी तक राजस्थान से प्रदेश सहप्रभारी और राष्ट्रीय सचिव तरुण कुमार ने ही इस्तीफा दिया है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी विवेक बंसल, पीसीसी चीफ सचिन पायलट पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। ना ही अभी तक किसी नेता ने इस्तीफे की पेशकश की है। वहीं माना जा रहा है कि सीएम पद और डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। लेकिन अन्य पद से इस्तीफा लिया जा सकता है। आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव 100 सीटें जीतकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

More videos

See All