CM योगी बोले, बच्चियों से अपराध पर नपेंगे अफसर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नौकरशाही के प्रति खासे तल्ख नजर आए। उन्होंने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध नहीं थमे तो कार्रवाई तय है। 
उन्होंने कहा कि एसएसपी हर दिन एक थाने का निरीक्षण करें। फरियादियों के पुलिस सलीके से पेश आए। विकास कायोंर् में कोताही बरतने वाले अफसरों को भी उन्होंने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में वृद्धि हुई है। महिला अपराध गंभीर मुद्दा है। महिला अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला अपराध खासकर पोस्को एक्ट के अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। छात्राओं को भी सुरक्षा का आभास हो। इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को पूरी तरह से सक्रिय किया जाए। 

More videos

See All