डेंगू और चिकनगुनिया पर सतर्क हुई नीतीश सरकार

बिहार में चमकी बुखार यानी एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम ने अब तक 174 से अधिक बच्चों की जान ले ली है. हालांकि ये बीमारी वास्तव में है क्या? इसको लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. अब इसे अज्ञात बीमारी के नाम से पुकारा जाने लगा है. मौत का सिलसिला पूरी तरह थमा नहीं है, इसके बीच ही अब डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि चमकी बुखार में हुई लापरवाही से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूर्व तैयारी शुरू कर दी है.
हालांकि चमकी बुखार से हुई मौतों के बाद बिहार का स्वास्थ्य विभाग डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर सजग हो गया है. जानकारी के अनुसार इन बीमारियों को लेकर सभी सदर अस्पतालों में पांच-पांच बेड के विशेष डेंगू वॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

More videos

See All