किसानों के लिए स्पष्ट नीति तैयार करे सरकार : आरसीपी सिंह

 राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के सांसद आरसीपी सिंह ने देश में किसानों की आय बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए इसमें सुधार के कुछ बिंदु सुझाए. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती भार नहीं, एक लाभप्रद पेशा लगे. किसानी से जुड़कर लोग गर्व महसूस करें, ऐसी नीति होनी चाहिए. आरसीपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की केंद्र सरकार की नीति को स्पष्ट करने की बात कही है. उन्होंने किसानों की परिभाषा स्पष्ट किये जाने पर जोर दिया है. किसान कौन होंगे, यह स्पष्ट होना चाहिए.  
जिसके नाम से जमीन है और जो बटाईदार है, किसान की परिभाषा में इन दोनों को रखा जाना चाहिए. केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रहा है, इसके लिए तय होना चाहिए कि किसानों की आमदनी अभी कितनी है और 2022 में आमदनी कितनी होगी. किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को छह हजार रुपए देने की योजना भी शानदार है. निश्चित तौर पर यह राशि किसानों की आय को बढ़ाने में सहायक होगी. ऐसी सोच पहली बार रखी गयी कि किसानों को सीधे-सीधे लाभ दिया जाये. 

More videos

See All