IAS संजीव वर्मा के तबादले पर बोले नफे राठी, सरकार पर उठाए सवाल

इनेलो प्रदेश महासचिव नफे सिंह राठी ने भाजपा सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाला जो कि करीब 14 करोड़ रुपए का है, को उजागर करने वाले आईएएस संजीव वर्मा के तबादले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि क्या सरकार के अपने ही इस घोटाले में संलिप्त है, जो अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के महानिदेशक वर्मा को खुड्डेलाइन लगाया गया।
इनेलो नेता ने बताया कि पीएसी की बैठक में भी ये मुद्दा उठा था, इस दौरान सीबीआई भी जांच को तैयार थी, लेकिन 2016 तक के मामलों की सरकार जांच करवाने को तैयार थी। आईएएस संजीव वर्मा 2019 तक के मामलों को जांच के दायरे में लाना चाहते थे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसकी जांच सीबीआई से न करवाकर स्टेट विजिलेंस को सौंप दी थी और अब तक यह जांच सिरे नहीं चढ़ी है।

More videos

See All