हुड्डा के लिए भाजपा में दरवाजे खुले हैं, बल्कि कुछ लोग तो दरवाजे पै बैठे हैं, हम ही कह रहे अभी रुको

दूसरी पार्टियां छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं पर राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी विचारधारा को जो स्वीकार करेगा उसका स्वागत है। जब उनसे पूछा गया कि भूपेंद्र हुड्डा भाजपा में आए तो? बीरेंद्र सिंह ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि हुड्डा के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। कुछ लोग तो दरवाजे पै बैठे हुए हैं। हम ही कह रहे हैं कि रुको-रुको अभी इंतजार करो, देखते हैं। बीरेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए थे। 
बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर हो रही लड़ाई पर बोलते हुए कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा को कांग्रेस दो बार इस्तेमाल कर चुकी है। अब सारी बार उन्हें मौका थोड़ा मिलेगा। देश में कांग्रेस की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत लीडरशिप क्राइसिस के कारण हुई है। 
एक समय था जब भाजपा ने खुद नहीं सोचा था कि उनकी इतनी सीट आएगी लेकिन फिर नरेंद्र मोदी के रुप में एक लीडरशिप आई और उनकी 282 सीटें आई। एक लीडरशिप राहुल गांधी की है जो कांग्रेस को 206 सीट से 44 सीट पर ले गए। 

More videos

See All