एनडीए-2 सरकार में आज पहली बार 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे। नई सरकार में यह उनका पहला  'मन की बात'  कार्यक्रम होगा। चार महीने बाद वह इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से मुखातिब होंगे। देशभर में भाजपा बूथ स्तर के कार्यालय में पीएम मोदी के इस संबोधन का लाइव प्रसारण होगा। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह द्वारका के ककरोला स्टेडियम में इस कार्यक्रम को सुनेंगे। 
पिछली बार यह कार्यक्रम  24 फरवरी को प्रसारित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों को लेकर यह कार्यक्रम स्थगित किए जाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने सत्ता में वापसी का आश्वासन देते हुए मई के अंतिम सप्ताह से एक बार फिर कार्यक्रम शुरू करने की बात कही थी। 

More videos

See All