आनंद और आकाश को जीतना होगा BSP कार्यकर्ताओं का भरोसा: अनुभव चक

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. वहीं, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर (राष्‍ट्रीय संयोजक) की जिम्मेदारी दी है. वहीं मायावती के इस फैसले के बाद पार्टी के कुछ पुराने नेताओं के कुछ अलग तर्क हैं. न्यूज18 से खास बातचीत में बसपा नेता और दलित चिंतक अनुभव चक ने बताया कि बसपा के अंदर आनंद कुमार और आकाश आनंद को लेकर कोई असंतोष नहीं है. दलित चिंतक ने बताया कि कुछ दिनों पार्टी ऑफिस के बाहर कुछ लोगों ने दोनों नेताओं का विरोध किया था, वे लोग बसपा से जुड़े हुए नहीं थे.

चक कहते हैं कि बसपा को वो कार्यकर्ता जो ग्राउंड लेवल पर काम कर रहा है. उसका क्या सोचना है, वो हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. 2006 में मान्यवर कांशीरामके निधन के बाद सड़कों पर विरोध करने की परंपरा बिल्कुल खत्म हो गई है. बसपा नेता ने कहा कि गरीबों की आवाज बनकर आनंद और आकाश को सड़कों पर उतरना चाहिए. जिससे पिछड़े और दलितों को इंसाफ मिल सके.

More videos

See All