जेएसडब्ल्यू डीलः एचके पाटिल ने कर्नाटक के गृहमंत्री को लिखा खत

जेएसडब्ल्यू डील को लेकर चल रहे विवादों के बीच अब कांग्रेस नेता एच के पाटिल ने प्रदेश के गृह मंत्री एमबी पाटिल को खत लिखा है. पाटिल ने कैबिनेट की उपसमिति का नेतृत्व कर रहे गृह मंत्री को लिखे खत में मामले की सावधानीपूर्वक जांच करने की मांग की है.
एच के पाटिल ने अपनी चिट्ठी में कहा कि अगर जेएसडब्ल्यू में बकाया का भुगतान किया गया है, तो इसकी समिति सावधानीपूर्वक जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जेएसडब्ल्यू स्टील को बेची जमीन में कोई खनिज पदार्थ मौजूद है, तो इन खनिज पदार्थों से जेएसडब्ल्यू स्टील के सभी अधिकार खत्म हो जाएंगे. एचके पाटिल ने कहा कि इस पर विचार करने की भी जरूरत है.

More videos

See All