संसार परिवर्तनशील है, एक नए सिरे से पार्टी के सशक्तिकरण के लिए लगने की जरूरत: बाबूलाल

झारखंड विकास मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में गत लोकसभा चुनाव की समीक्षा एवं आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के कई कारण रहे हैं और लोकसभा चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया उसका हम सम्मान करते हैं। कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि फिर से संगठन को मजबूत करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा की तैयारी के लिए गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करें। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि झाविमो के प्रत्येक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार से निराश होने की जरूरत नहीं हैं। विगत लोकसभा चुनाव के विषय में कहा कि देश के अंदर विकास के मुद्दे गाैण हो गए और भाजपा ने समाज को दो भागों में बांटने का काम किया और हारने का यह भी एक कारण रहा है। पार्टी जन मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करते रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे। हार की समीक्षा पूरे प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ताओ के साथ माइक्रो लेबल तक करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने जनता के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य मामलों पर कोई काम नहीं किया। जिले एवं प्रखंडो की हालत ठीक नहीं है। इलाज के अभाव में लोग प्रतिदिन मर रहे हैं। बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था दयनीय है, स्कूल की शिक्षा का स्तर बिल्कुल गिर चुका है। गरीब बच्चे कैसे पढ़ेंगे, लोग रोजगार के अभाव में बाहर पलायन करने को मजबूर है।

More videos

See All