पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का 12 जुलाई तक मौका

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 12 जुलाई तक वोटर बन सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी बूथ और पंचस्थानी कार्यालय में मतदाता फार्म भरकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया जा सकता है। 
निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से हजारों नाम गायब होने से प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे। इस मामले में आयोग स्तर से जांच भी बिठाई गई थी। मगर, जिम्मेदारी तय न होने से जांच ठंडे बस्ते में चली गई। अब पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है। 
ऐसे में निकाय जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए आयोग ने एक-एक गांव की सूची जांचने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में हर वोटर को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका दिया जा रहा है। इससे पहले पाडुलिपियां तैयार करने के बाद नामावलियों की डाटा इंट्री की जा चुकी है। 
साथ ही नामावलियों की प्रतियां मतदान केंद्रों में भी जन सामान्य के परीक्षण के लिए रखी गई हैं। इसके अलावा नामावाली के प्रकाशन के बाद आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। एक जुलाई तक दावे आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण होगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश किया जाएगा। 
 

More videos

See All