कलह को ऐसे काबू करेगी कांग्रेस, सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले से नेताओं को साधेगी

कांग्रेस आलाकमान हरियाणा में सोशल इंजीनियरिंग से ही पार्टी नेताओं को साधेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राज्य कांग्रेस नेताओं की बैठक के बेशक सीधे तौर पर कोई नतीजे सामने नहीं आ रहे हों। मगर आलाकमान से अलग मिलकर आए नेता मानते हैं कि विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आगे रखकर ही लड़ा जाएगा। संकेत हैं कि मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर को हटाए बिना ही हुड्डा को राज्य कांग्रेस में सशक्त पद दिया जाएगा।
संगठन में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं। इनमें दीपेंद्र हुड्डा सहित ब्राह्मण, अहीर और गुर्जर नेता शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी की जगह नए अध्यक्ष की तलाश में देरी के कारण विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन पहले हो सकता है। सूत्रों के अनुसार संगठन महासचिव केसी वेणुगोपालन को राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

More videos

See All