‘मीटिंग में बिस्‍कुट नहीं, चना-बादाम-अखरोट परोसे जाएं’, हेल्‍थ मिनिस्‍टर का फरमान

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मीटिंग में अब बिस्‍कुट नहीं रखे जाएंगे. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपने मंत्रालय में बिस्‍कुट की बिक्री पर बैन लगा दिया है. उन्‍होंने कहा कि विभागीय बैठकों में भुने चने, बादाम, खजूर और अखरोट जैसे हेल्‍दी स्‍नैक्‍स परोसे जाएं. शुक्रवार को जारी एक आदेश में मंत्रालय ने कहा, “स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री ने इच्‍छा जताई है कि आधिकारिक बैठकों में केवल स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक स्‍नैक्‍स ही सर्व किए जाएंगे और बिस्‍कुट से बचा जाए.”
आदेश में आगे कहा गया है, “इसलिए, विभागीय कैंटीन से बिस्‍कुट नहीं मिलेंगे और विभाग की आधिकारिक बैठकों में लइया-चना, खजूर, भुना चला, बादाम, अखरोट सर्व किए जाएंगे.” मंत्रालय ने मीटिंग में प्‍लास्टिक की बोतलें न इस्‍तेमाल करने का अपना पहले का आदेश भी दोहराया है.

More videos

See All