सिंधिया समर्थक मंत्री का छलका दर्द, बोले-पता नहीं मैं कब तक रहूं...

मध्य प्रदेश में खेमों में बंटी कांग्रेस की गु़टबाज़ी का असर मंत्रिमंडल में भी नजर आता है. मंत्रिमंडल की बैठकों से लेकर अब ये सार्वजनिक मंच तक पहुंच गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक एक मंत्री ने भोपाल में एक सार्वजनिक मंच पर अपना दर्द बयां कर दिया.
 भोपाल में मौका सरकारी था. यहां उमंग मॉड्यूल मोबाइल एप लॉन्च किया जा रहा था. एप लॉन्च करने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी पहुंचे थे. एप लॉंच किया उसके बाद भाषण देते वक्त भावुक हो गए. बोले-मेरा भरोसा नहीं है, मैं कब तक रहूं,बाकियों का भी भरोसा नहीं है.आप लोगों को आगे तक काम करना है.
प्रभुराम चौधरी सिंधिया समर्थक हैं. पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सीएम से सीधे बहस की थी. उससे पहले लोकसभा चुनाव में ग्वालियर-अंचल में पार्टी प्रत्याशियों की हार के बाद सिंधिया समर्थकों पर आरोप लगा था कि उन्होंने सहयोग नहीं किया. उसके बाद से लगातार जिस तरह से सिंधिया समर्थक मंत्री औऱ मुख्यमंत्री के बीच मनमुटाव औऱ सब कुछ ठीक ना होने की खबरें आ रही हैं,उसी सिलसिले को प्रभुराम चौधरी ने अपनी पीड़ा ज़ाहिर कर आगे बढ़ा दिया.

More videos

See All