जी-20 समिट का औपचारिक समापन, भारत के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 समिट का औपचारिक समापन हो गया है। इसके खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने समिट के दौरान शनिवार को इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग बैठक की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने, व्यापार तथा निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ एक फलदायी बैठक की। व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्र, अंतरिक्ष और हिंद-प्रशांत पर सहयोग के विस्तार पर चर्चा की।' इसके तुरंत बाद ही मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से मुलाकात की।

More videos

See All