कमलनाथ के 2 मंत्रियों ने कहा- सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने का फैसला 100% सही होगा

कांग्रेस में चल रहे इस्तीफ़ों के दौर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नयी नियुक्ति की अटकलों के बीच फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमान सौंपने की मांग ज़ोर पकड़ रही है. कमलनाथ सरकार के दो मंत्रियों ने फिर ज्योतिरादित्य की पैरवी की है. इनमें सिंधिया समर्थक डॉ प्रभुराम चौधरी सहित सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह भी शामिल हैं.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने आज ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने की वकालत की. उन्होंने कहा सिंधिया युवा और ऊर्जावान हैं, उनके नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम करेगी. सिंधिया गुट के दूसरे मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने भी उनके सुर में सुर मिलाया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिए. इससे प्रदेश में कांग्रेस को मज़बूती मिलेगी. उनकी साफ छवि है. वो ऊर्जावान और युवा नेता हैं, इसका लाभ पार्टी को मिलेगा. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो ये फैसला 100 फीसदी सही फैसला होगा.

 

More videos

See All