सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर में नक्सल हमले में शहीद CRPF जवानों को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल हमले में शहीद सीआरपीफ के जवानों को राजधानी रायपुर में शनिवार की सुबह श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेज दिया गया. जवानों को श्रद्धाजंलि देने सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद थे. माना के पुलिस ग्राउंड में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

बता दें कि बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. इसी मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण छात्रा की भी मौत हो गई है. एरिया डोमिनेशन पर निकले जवान नक्सलियों के एम्बुश में फंस गए. बीजापुर के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल में मुठभेड़ हुई.

शहीद जवानों में दो के नाम ओपी साझी और महादेव पाटिल बताए जा रहे हैं. महादेव पाटिल महाराष्ट्र और ओपी माझी केरल के रहने वाले थे. तीसरा जवान उत्तर प्रदेश का रहने वाले थे. क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर 1 नाबालिग युवती की मौत और एक आदिवासी नाबालिग हुई घायल. घायल बच्ची का नाम रिंकी हेमला और मृत बच्ची का नाम ज़िब्बी तेलम बताया जा रहा है.
 

More videos

See All