योगेंद्र यादव ने वर्करों के साथ शराब ठेके को लगाया ताला

जिले के गांव गढ़ी में शुक्रवार को एक शराब ठेके पर ताला लगाकर स्वराज इंडिया पार्टी ने हरियाणा में ‘सविनय अवज्ञा’ आंदोलन शुरू किया। ठेके को ताला लगाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। गांव के सरपंच मदन लाल, एडवोकेट कुसुम यादव, परमेश्वरी देवी, जिला अध्यक्ष राजबाला, श्रीकृष्ण पीथनवास ने पुलिस व प्रशासन को सूचित कर तालाबंदी की जिम्मेदारी ली है। मौके पर गोबर के उपले व शराब की बोतलों के साथ पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने इनकी ठेके के सामने होली जलाई और तालाबंदी में सहयोग किया।
इस दौरान योगेन्द्र यादव ने कहा कि जिन पंचायतों ने गांवों में शराब ठेकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजे हैं, उन गांवों में भी जबरन शराब ठेके खोले जा रहे हैं। रेवाड़ी की 39 ग्राम पंचायतों ने शराब ठेके बंद करने के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे थे, लेकिन इनमें से आधे प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए।

More videos

See All