राज्य के 19.42 लाख किसानों के 7 हजार 810 करोड़ के ऋण हुए माफ: आंजना

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लागू की गई फसली ऋण माफी से राज्य के 19.42 लाख किसानों का 7 हजार 810 करोड़ रूपए का ऋण माफ कर प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए है, जिसकी सूची लोन वेवर पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के किसानों को जुलाई के द्वितीय सप्ताह में फसली ऋण का वितरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 

आंजना सदन में ऋण माफी पर हुई चर्चा का जबाव दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की दशा खराब होने लगी इस कारण किसानों की पीड़ा को जन घोषणा पत्र में जारी किया गया। जन घोषणा पत्र को लागू करते हुए राज्य सरकार के स्तर से आदेश जारी कर 30 नवम्बर 2018 की स्थिति में पात्र किसानों के फसली ऋण माफ किए गए। 
 

More videos

See All