मीडिया पर भड़के रामविलास पासवान, कहा-अस्पताल जाने पर 'नौटंकी' बताते हो और नहीं जाता तो सवाल पूछते हो

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से जब मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वो थोड़े से तल्ख नजर आए. पासवान ने कहा, 'अगर कोई अस्पताल में जाता है तो आप लोग इसे 'नौटंकी' बताते हैं और कोई नहीं जाता तो कहते हो क्यों नहीं गए? मुजफ्फरपुर में जो भी करने की जरूरत है वो हम मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं.'
बता दें कि मुजफ्फरपुर में  एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद सियासत गरमा गई. यहां तक की मामला कोर्ट तक पहुंच गया. बच्चों की मौतों पर मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ दायर एक परिवाद पत्र पर सुनवाई करते हुए जांच के आदेश दिए.

More videos

See All