रेलवे ने शुरू की 'ब्रांडिग ऑन व्हील्स' योजना, अब मालगाड़ियों पर छपेंगे विज्ञापन

भारतीय रेलवे अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं ला रहा है. इस क्रम में इंडियन रेलवे ने मालगाड़ियों पर विज्ञापन लगाने की पहल की है. इसके लिए रेलवे ने ''ब्रांडिग ऑन व्हील्स'' योजना शुरू की है. दक्षिण पूर्व रेलवे में ''ब्रांडिग ऑन व्हील्स'' परियोजना की शुरूआत का जी रही है. इस परियोजना के तहत मालगाड़ियों के बाहरी हिस्से पर विज्ञापन लगाने का ठेका डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड को दिया है.
डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड कंपनी मालगाड़ियों के 300 डिब्बों पर विज्ञापनों का प्रदर्शन करेगी. विज्ञापन के बदले में डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड भारतीय रेलवे को सालाना 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. रेलवे और भारत सीमेंट के बीच मालगाड़ियों पर विज्ञापन का करार 5 साल के लिए हुआ है.
विज्ञापन (माल ढुलाई) ट्रेन के बाहरी हिस्से में प्रदर्शित किया जाएगा. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "यह चल विज्ञापन है और इसका मतलब है कि ग्राहक को इसमें अधिक प्रचार मिलेगा."

More videos

See All