सीट पर बैठे-बैठे ज्ञान मत दीजिए, ये संसद है मर्यादा से चलेगी- लोकसभा स्पीकर

लोकसभा में शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण अधिनियम, 2004 में संशोधन के लिए विधयेक पर चर्चा हो रही है. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन में हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को नसीहत दे दी.
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन में विधेयक पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान विपक्ष के साथी हंगामा करने लगे. गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सदस्यों से कहा, सुन लीजिए, सुन लीजिए लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इस दौरान लोकसभा स्पीकर अपनी कुर्सी पर खड़े होकर कहते हैं, ‘माननीय सदस्यगण सीट पर बैठे-बैठे ज्ञान मत दीजिए ये संसद है, मर्यादा से चलेगी’
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला उन्होंने कश्मीर में आतंक के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश के विभाजन की वजह कांग्रेस रही.
ये भी पढ़ें- सियासत से दूर रहने की सौगंध खाने के बाद भी बने PM! पढ़ें नरसिम्हाराव पर क्यों उठी कांग्रेस से माफी की मांग

More videos

See All