मिहिजाम में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा : विधायक

नारायणपुर व करमाटांड़ में जल्द खुलेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल। उक्त बातें विधायक डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिलने के बाद कहा। मौके पर विधायक ने मंत्री से क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर लंबी वार्ता की और बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन जामताड़ा बंगाल से सटा हुआ है। यहां की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा सी गई है। हॉस्पिटल के अभाव में आए दिन मरीजों को इलाज कराने के लिए बंगाल जाना पड़ता है। पूर्व में सदन में भी इस बात को उठाया गया था, जिस पर जामताड़ा में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा किया था। जबाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में 5 जगह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरकार को खोलने का प्रावधान है। फाइल को दिल्ली भेज दी गई है और जल्द ही सरकारी औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। विधायक ने बताया कि मिहिजाम में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ साथ मोहनपुर, बरियारपुर आदिवासी टोला एवं हटबंधा कदरुडीह के बीच 150 बेड के हॉस्पिटल को पास करा दिया है और जल्द सरकारी प्रक्रिया के बाद सभी योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। यहां की जनता को सौगात जल्द दिया जाएगा। विधायक ने जामताड़ा में डॉक्टरों की कमी को लेकर भी कहा कि पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से आए दिन मरीजों की जान जा रही है। यहां तक कि सदर अस्पताल में भी मरीजों की इलाज नहीं हो पा रहा है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अस्पताल लूट का अड्डा बन कर रह गया है। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया। कहा कि जल्द ही बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और हर जिले को पर्याप्त डॉक्टर मिलेगा। विधायक ने मंत्री को स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड को एक नंबर का दर्जा दिलाने के लिए बधाई भी दी। अस्पताल खुलने से मरीजों को सुविधा मिलेगी। 

More videos

See All