एनएचएम भर्ती विवाद और बजरी के मुद्दे पर सदन में हंगामा

एनएचएम की 2500 भर्ती स्थगित होने और बजरी माफियाओं का मामला राजस्थान विधानसभा गूंजा। स्थगन प्रस्ताव के जरिये पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने एनएचएम मामले को उठाया। इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की। पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि डॉ. रघु शर्मा पर इस मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया। देवनानी ने कहा कि इस मामले में जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने इस मामले में एसीबी जांच की मांग भी की। 

वहीं उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने अवैध बजरी खनन का मामला उठाया। सदन में उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कारण ही बजरी संकट का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। उन्होंने सदन में आरोप लगाया कि बजरी माफियाओं की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है और बजरी माफिया बेखौफ तरीके से पुलिस पर हमला करके अपना कारोबार कर रहे है। वहीं इस मामले में जवाब नहीं आता देख नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट किया। जबकि सत्ता पक्ष से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में मांग रखी कि विपक्ष दल आरोप लगाता रहे और हम सुनते रहे, यह सही नहीं है। हमें भी तत्काल जवाब देने का मौका दिया जाए। इस मामले पर हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

More videos

See All