मोदी है तो मुमकिन है, सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा बढ़ाया

जी-20 सम्मेलन में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा 170,000 से बढ़ाकर 200,000 कर दिया है. सऊदी अरब के इस कदम से 30 हजार अतिरिक्त भारतीयों के मक्का में वार्षिक इस्लामिक तीर्थ यात्रा में जाने का रास्‍ता साफ हो गया है. बता दें कि सऊदी अरब, भारत का कच्चे तेल का शीर्ष आपूर्तिकर्ता है. हालांकि दोनों देशों ने ऊर्जा सहयोग से आगे बढ़कर अपने संबंधों को विस्तार दिया है. दोनों देशों की सरकारें सामरिक साझेदारी के लिए सहमत हुई हैं.
क्राउन प्रिंस से मुलाकात के बाद हुआ निर्णय
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान के साथ बातचीत में इस मुद्दे को उठाया था. इसके बाद सऊदी अरब की ओर से यह घोषणा की गई है. पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन से इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और निवेश, ऊर्जा सुरक्षा तथा आतकंवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने के मसले पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि एक बहुमूल्य सामरिक साझेदार के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार तथा निवेश, ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की.

More videos

See All