राजस्थान से राज्यसभा जा सकते हैं मनमोहन सिंह, कांग्रेस का ये है 'मास्टर प्लान'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बन सकते है। राज्यसभा की एक सीट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी के निधन के कारण खाली हुई है । इस पर कांग्रेस में मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजे जाने की कवायद चल रही है ।
प्रदेश के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि पहले मनमोहन सिंह को तमिलनाडु से राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर डीएमके से बातचीत चल रही थी। लेकिन, अब राजस्थान में सैनी के निधन के कारण खाली हुई सीट को कांग्रेस मनमोहन सिंह के लिए सुरक्षित मान रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच इस बारे में बातचीत हो चुकी है । बताया जाता है कि दोनों नेताओं की कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ भी इस बारे में चर्चा हो गई है।
गौरतलब है कि मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल 14 जून को खत्म हो गया है। वह असम से लगातार पांच बार राज्यसभा सांसद रह चुके है ।
 

More videos

See All