लोकतंत्र सेनानी को भी मिलेगी 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा : सीएम मनोहर लाल

आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले सत्याग्रही भी अब आयुष्मान योजना में शामिल होंगे। इन्हें पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी के पति या पत्नी दोनों ही इस सुविधा का लाभ लेने के हकदार हैं। वे वीरवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने बताया कि आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले सत्याग्रहियों के पहचान पत्रों पर से अब आपातकाल पीड़ित शब्द हटा लिया गया है। अब सरकार उन्हें लोकतंत्र सेनानी का नाम दिया गया है, ताकि वे खुद को गौरवांवित कर सकें।
प्रदेश सरकार ने सीधे लाभ देने का लिया निर्णय
सीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानी के लिए आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा देने का निर्णय लिया था, परंतु केंद्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में यह योजना अन्य गरीब वर्गों के लिए बनाई है। उसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि लोकतंत्र सेनानी व उसकी पत्नी को 5 लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा सीधी दी जाएगी, चाहे वह अपना इलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भी करवा सकता है।

More videos

See All