जी-20: मोदी-ट्रंप में नहीं हुई एस-400 पर बातचीत, विवादों को सुलझाने के लिए जल्द करेंगे बैठक

जी-20 सम्मेलन के लिए जापान के ओसाका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की। इस द्विपक्षीय बैठक में मुख्यत चार मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें ईरान, 5 जी, रक्षा और द्विपक्षीय संबंध शामिल थे। हालांकि दोनों नेताओं के बीच रूस से खरीदे जा रहे एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।
जी-20: मोदी- ट्रंप की 'महामुलाकात', गिनाए 4 मुद्दे
विदेश सचिव विजय गोखले ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी भी रक्षा सौदे समेत एस-400 को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों नेता व्यापार संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए जल्द एक बैठक करेंगे।

बता दें कि हाल में ही भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली को लेकर कहा था कि भारत को इस रक्षा खरीद के विकल्प की तलाश करनी चाहिए। क्योंकि, यह सौदा अमेरिका के काट्सा एक्ट को प्रभावित करता है। हालांकि भारत ने अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान पर सधी प्रतिक्रिया दी थी।

More videos

See All